जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग आज से

7, सर्कुलर रोड में होगी दो दिवसीय ट्रेनिंगसंवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की दो दिवसीय ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी. सात, सर्कुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह प्रशिक्षण होगा. पहले दिन उन्हें समाजवादी चिंतन के बारे में बताया जायेगा. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

7, सर्कुलर रोड में होगी दो दिवसीय ट्रेनिंगसंवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की दो दिवसीय ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी. सात, सर्कुलर रोड में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर यह प्रशिक्षण होगा. पहले दिन उन्हें समाजवादी चिंतन के बारे में बताया जायेगा. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और विधान पार्षद राम वचन राय इसके बारे में बतायेंगे. सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जायेगा. प्रशिक्षण दिन के 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगा. इस दौरान टी व लंच ब्रेक होगा. पार्टी के महासचिव और प्रशिक्षण प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि नेताओं को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया जायेगा. दूसरे दिन बुधवार को लोक व्यवहार और लीडरशिप कैसे डेवलप करें इसके बारे में बताया जायेगा. इसके लिए मैनेजमेंट समेत अन्य क्षेत्रों के लोग प्रशिक्षण देंगे. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में 250 से अधिक नेता भाग लेंगे. इस प्रशिक्षण से जदयू नेताओं के प्रशिक्षण की शुरुआत होगी. इसके बाद जिलों और पार्टी के दूसरे नेताओं का प्रशिक्षण होगा. 15 फरवरी को कार्यकर्ता सम्मेलन : 15 फरवरी को जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसमें बूथ और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत वरीय नेता मुख्य वक्ता होंगे.

Next Article

Exit mobile version