पश्चिमी पटना में आज दो से चार घंटे तक गुल रहेगी बिजली
संवाददाता, पटनामंगलवार को पाटलिपुत्र, खगौल-एक, बीसी रोड, साउथ व एफसीआइ फीडरों का मेंटेनेंस होगा. इनमें पाटलिपुत्र, खगौल-एक व एफसीआइ फीडरों का मेंटेनेंस 11 से तीन बजे तक होगा. वहीं, बीसी रोड व साउथ फीडरों का मेंटेनेंस 12 से दो बजे के बीच किया जायेगा. इस दौरान कहीं रिकंडक्टिंग, तो कहीं पोल शिफ्टिंग का काम होगा. […]
संवाददाता, पटनामंगलवार को पाटलिपुत्र, खगौल-एक, बीसी रोड, साउथ व एफसीआइ फीडरों का मेंटेनेंस होगा. इनमें पाटलिपुत्र, खगौल-एक व एफसीआइ फीडरों का मेंटेनेंस 11 से तीन बजे तक होगा. वहीं, बीसी रोड व साउथ फीडरों का मेंटेनेंस 12 से दो बजे के बीच किया जायेगा. इस दौरान कहीं रिकंडक्टिंग, तो कहीं पोल शिफ्टिंग का काम होगा. इसके लिए फीडर से बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. हालांकि, कुछ इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. प्रभावित क्षेत्र : पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया, राजापुर, सदाकत आश्रम, मैनपुरा, मंदिरी, दूजरा, नेहरू नगर, बीसी रोड, आइटीआइ, कुर्जी, बालू पर, चिल्ड्रेन पार्क, बीसी रोड, बोरिंग रोड चौराहा, एनपी सिन्हा रोड, कांग्रेस मैदान, ओल्ड अरविंद महिला कॉलेज, बुद्ध मूर्ति, लोहानीपुर, गोरिया स्थान, जगत नारायण रोड, बड़ी-छोटी बदलपुरा, सब्जपुरा, मौर्या विहार, मिल्लत कॉलोनी, बिड़ला कॉलोनी, खलीलपुरा, बोरिंग रोड, महेश नगर, इंद्रपुरी, शिवपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर, बोरिंग रोड का पश्चिमी हिस्सा, एसके पुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग, नेहरू नगर आदि.