राजनीतिक कार्रवाई की भी जरूरत : अली अनवर

पटना. जदयू सांसद सह ऑल इंडिया पसमांदा मुसलिम महाज के अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने अजीतपुर गांव का दौरा किया. पटना लौटने के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक के साथ राजनीतिक कार्रवाई की भी जरूरत है. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जिस प्रकार से वहां दिनदहाड़े हत्या, आगजनी और लूट की घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 10:03 PM

पटना. जदयू सांसद सह ऑल इंडिया पसमांदा मुसलिम महाज के अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने अजीतपुर गांव का दौरा किया. पटना लौटने के बाद उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासनिक के साथ राजनीतिक कार्रवाई की भी जरूरत है. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जिस प्रकार से वहां दिनदहाड़े हत्या, आगजनी और लूट की घटना घटी है, उसने जदयू शासन के यूएसपी पर बट्टा लगा दिया है. सांसद ने कहा कि घटनास्थल पर पीडि़त परिवारों ने बताया कि युवक का शव मिलने के बाद 11 बजे दिन से ही गांव में भीड़ और उपद्रव शुरू हो गया, जबकि पुलिस ढाई बजे पहुंची. उसके गायब होने पर अपहरण की आशंका के साथ सरैया थान को नामजद सनहा दिया गया. मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए अगर समय रहते कार्रवाई की गयी होती, तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं घटती. सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन को करीब एक घंटा रोकनेवालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version