10-10 हजार देगी कांग्रेस
कांग्रेस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग करेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए जिम्मेवार लोगों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदेश प्रवक्ता एचके वर्मा ने बताया कि घटना की जांच के लिए विधान परिषद में कांग्रेस […]
कांग्रेस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग करेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए जिम्मेवार लोगों की पहचान कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदेश प्रवक्ता एचके वर्मा ने बताया कि घटना की जांच के लिए विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया है. इसमें पूर्व विधायक गुलाम जिलानी वारसी, लालबाबू लाल, नागेंद्र पासवान विकल, शकीलुर रहमान व विद्यानंद सिंह शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने जांच दल को तुरंत घटनास्थल का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.