बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने फाइन में वसूले ङ्म 36.10 करोड़

– सिर्फ दिसंबर में पकड़े गये 90 हजार बेटिकट यात्री संवाददाता, पटनापूर्व मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष के नौ महीनों में करीब दस लाख से अधिक बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है. इनमें 9.59 लाख लोगों से 36.10 करोड़ रुपये फाइन वसूले गये. पिछले साल की इसी अवधि में 8.10 लाख मामलों में 30.61 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 10:03 PM

– सिर्फ दिसंबर में पकड़े गये 90 हजार बेटिकट यात्री संवाददाता, पटनापूर्व मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष के नौ महीनों में करीब दस लाख से अधिक बेटिकट यात्रियों को पकड़ा है. इनमें 9.59 लाख लोगों से 36.10 करोड़ रुपये फाइन वसूले गये. पिछले साल की इसी अवधि में 8.10 लाख मामलों में 30.61 करोड़ रुपये फाइन वसूले गये थे. पिछले साल की तुलना में इस बार 17.93 प्रतिशत राशि अधिक वसूली गयी है.सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि सिर्फ दिसंबर में ही 90 हजार से अधिक बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया है. इनसे 3.21 करोड़ रुपये जुर्माना लिया गया. यह राशि पिछले साल दिसंबर माह में वसूली गयी राशि से चार फीसदी अधिक है. टिकट जांच अभियान के दौरान अप्रैल से दिसंबर 2014 तक बिना बुकिंग माल के 3.69 लाख मामले सामने आये. इनसे लगभग 2.14 करोड़ रुपये फाइन लिये गये.उन्होंने बताया कि दिसंबर में कुल 858 टिकट चेकिंग ड्राइव चलाये गये. इनमें 52 मजिस्ट्रेट जांच, 515 मुख्यालय एवं मंडलों द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड जांच, 304 व्यापक एवं आकस्मिक जांच, 116 मिड सेक्शन जांच शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version