टिकट बिचौलियों का जंकशन व टर्मिनल पर लगेगा फोटो

– बिचौलियों पर अंकुश लगाने की दानापुर मंडल की कवायदसंवाददाता, पटनापटना जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर टिकट के बिचौलियों की दुकानदारी बंद करने के लिए रेलवे एक अनूठा प्रयास करने जा रहा है. दानापुर मंडल की ओर से बिचौलियों का फोटो छपवाया जायेगा. ये फोटो जंकशन व टर्मिनल के सभी बुकिंग और आरक्षण काउंटरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 10:03 PM

– बिचौलियों पर अंकुश लगाने की दानापुर मंडल की कवायदसंवाददाता, पटनापटना जंकशन और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर टिकट के बिचौलियों की दुकानदारी बंद करने के लिए रेलवे एक अनूठा प्रयास करने जा रहा है. दानापुर मंडल की ओर से बिचौलियों का फोटो छपवाया जायेगा. ये फोटो जंकशन व टर्मिनल के सभी बुकिंग और आरक्षण काउंटरों पर लगाये जायेंगे. साथ ही पोस्टर पर स्लोगन के रूप में बिचौलियों से बचने के लिए नसीहत दी जायेगी. दानापुर डिवीजन की ओर से पोस्टर तैयार किये जा रहे हैं. इससे यात्रियों और रेलवे को काफी राहत मिलेगी.यात्रियों की सुविधा और बुकिंग क्लर्क को राहत देने के लिए रेलवे अधिकारी दलालों का पोस्टर टिकट बुकिंग काउंटर के अंदर और बाहर दोनों साइड लगायेंगे. ऐसे में अगर कोई भी बिचौलिया टिकट लेता है तो काउंटर कर्मी या फिर यात्री संबंधित पोस्टर देख कर रेलवे पुलिस को बता सकते हैं. पोस्टर नहीं होने से टिकट काउंटर पर जहां बिचौलियों का कब्जा रहता है, वहीं यात्रियों को कन्फर्म टिकट लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.पोस्टर पर होगा हेल्पलाइन नंबर रेलवे अधिकारियों के अनुसार पोस्टर पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया जायेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर यात्री या संबंधित लोग फोन कर सकते हैं. टिकट बिचौलियों पर अंकुश लगाना किसी चुनौती से कम नहीं है. यात्रियों के पास कोई विकल्प नहीं होने से वे बिचौलिये से दोगुन-तिगुने दामों पर टिकट खरीदने को विवश हैं. जो यात्री इतने दामों पर नहीं खरीद पाते हैं, वे मजबूरन वेटिंग में धक्के खाते सफर करते हैं. ऐसे में इस तरह की कार्रवाई होने से बिचौलियों पर अंकुश लग सकेगा.

Next Article

Exit mobile version