विक्षिप्त युवक चार घंटे तक रेलवे अफसरों व जवानों को दौड़ाता रहा

फोटो जेपी देंगे- पटना जंकशन पर विक्षिप्त ने रेलवे को छुड़ाया पसीना – शहर के बाहर ले जाकर छोड़ा जीआरपी के जवानों नेसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर एक विक्षिप्त ने चार घंटे तक रेलवे पुलिस और अधिकारियों को अपने पीछे- पीछे दौड़ता रहा, लेकिन वह पकड़ मंे नहीं आया. अंत में अधिकारी थक गये और विक्षिप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 10:03 PM

फोटो जेपी देंगे- पटना जंकशन पर विक्षिप्त ने रेलवे को छुड़ाया पसीना – शहर के बाहर ले जाकर छोड़ा जीआरपी के जवानों नेसंवाददाता, पटनापटना जंकशन पर एक विक्षिप्त ने चार घंटे तक रेलवे पुलिस और अधिकारियों को अपने पीछे- पीछे दौड़ता रहा, लेकिन वह पकड़ मंे नहीं आया. अंत में अधिकारी थक गये और विक्षिप्त को दौड़ता छोड़ तमाशा देखने लगे. सोमवार को दोपहर 12 बजे 35 साल का एक विक्षिप्त अचानक प्लेटफॉर्म स्थित फुट ओवर ब्रिज के सहारे दो नंबर शेड पर चढ़ गया. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने उसे उतारने के लिए लाख प्रयास किया, लेकिन विक्षिप्त के आगे उनकी एक भी नहीं चली और वह जम कर उत्पात मचाया.विक्षिप्त के हाथ में डंडा देख डर गये जवानफुट ओवर ब्रिज के शेड पर चढ़ा विक्षिप्त व्यक्ति के हाथ में दो बड़े डंडे थे. मजे की बात तो यह है कि जब जीआरपी के जवानों ने उसे पकड़ना चाहा, तो व्यक्ति ने उन्हें शेड पर ही दौड़ा लिया. इससे जवान भी कुछ देर के लिए डर गये. इसके बाद विक्षिप्त प्लेटफॉर्म नंबर दो के शेड पर चला गया. इससे हैरान होकर जवान उतर गये और वह व्यक्ति शेड पर ही दौड़ता रहा.रोटी देख दौड़ा आयापटना जंकशन पर तैनात रेलवे पुलिस भी जब थक गयी, तो एक महिला यात्री ने रोटी का टुकड़ा दिखा कर उसे शेड से उतारा. फिर जवानों ने उसे पकड़ा और जीआरपी थाने में ले जाया गया. हजारों का हुआ नुकसानखास बात तो यह है कि चार घंटे चले इस ड्रामे में विक्षिप्त ने रेलवे को करीब 50 हजार से अधिक रुपये का नुकसान किया है. व्यक्ति ने फुट ओवर ब्रिज और प्लेटफॉर्म के शेड को तोड़ डाला. बाद में जीआरपी ने उसे अपने वाहन में बैठा कर शहर के दूर जाकर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version