नक्सलियों के सफाये तक चलेगा अभियान
औरंगाबाद (नगर). जिले के दक्षिणी इलाके में शनिवार की शाम भाकपा माओवादी व पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन सोमवार को भी हेलीकॉप्टर से कांबिंग ऑपरेशन किया गया. इसमें सीआरपीएफ के डीआइजी चिरंजीवी कुमार व […]
औरंगाबाद (नगर). जिले के दक्षिणी इलाके में शनिवार की शाम भाकपा माओवादी व पुलिस के बीच मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के विरुद्ध कांबिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन सोमवार को भी हेलीकॉप्टर से कांबिंग ऑपरेशन किया गया. इसमें सीआरपीएफ के डीआइजी चिरंजीवी कुमार व राजकुमार के अलावा सीआरपीएफ के अन्य पदाधिकारी शामिल थे.आइजी ने कहा कि नक्सलियों का जब तक सफाया नहीं होगा, तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा. सीआरपीएफ ने नक्सलियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है. नक्सलियों का सफाया कर जंगली इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. विकास के काम कराये जायेंगे. उन्होंने कहा कि गया व औरंगाबाद बिहार के नक्सलग्रस्त जिलों में अव्वल हैं. इसे देखते हुए यहां विशेष केंद्रीय बल मंगाया जा रहा है.