ट्रक लूटने की कोशिश, ड्राइवर को मारी गोली

नवादा/हिसुआ. गया-नवादा पथ पर हिसुआ से दो किलोमीटर पहले अपराधियों ने सोमवार की अहले सुबह एक ट्रक को लूटने (हाइजैक) का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने ट्रकचालक पर गोली भी चला दी, लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक कानपुर से सामान लेकर नवादा के गोला रोड आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:03 PM

नवादा/हिसुआ. गया-नवादा पथ पर हिसुआ से दो किलोमीटर पहले अपराधियों ने सोमवार की अहले सुबह एक ट्रक को लूटने (हाइजैक) का प्रयास किया. इस दौरान अपराधियों ने ट्रकचालक पर गोली भी चला दी, लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक कानपुर से सामान लेकर नवादा के गोला रोड आ रहा था. गया-नवादा पथ पर हिसुआ से दो किलोमीटर पहले धु्रवचक के पास सड़क पर गिरा पेड़ व डीसीएम वाहन तिरछा खड़ा देख कर वह अपने वाहन को पीछे भगाने लगा. इस बीच अपराधी उसके पास पहुंच गये और चालक को उतरने को कहा. चालक के ऐसा नहीं करने पर अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. बावजूद इसके ट्रकचालक सड़क पर गिराये गये पेड़ के ऊपर ट्रक चढ़ाते हुए हिसुआ अस्पताल पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version