दहेज के लिए की पत्नी की हत्या, शव जलाया
गम्हरिया (मधेपुरा). प्रखंड थाना क्षेत्र के भेलवा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को रात में जला कर गायब करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीडि़त पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामले में सात लोगों (विनोद सुतिहार, भुटुक सुतिहार, लीला देवी, धीरेंद्र […]
गम्हरिया (मधेपुरा). प्रखंड थाना क्षेत्र के भेलवा में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को रात में जला कर गायब करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीडि़त पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामले में सात लोगों (विनोद सुतिहार, भुटुक सुतिहार, लीला देवी, धीरेंद्र सुतिहार, फुलो देवी, शंभर सुतिहार) को आरोपित बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को भेलवा निवासी विनोद सुतिहार ने अपनी पत्नी बबीता देवी (30) की हत्या कर शव को घर के बगल में ही जला दिया. जब इसकी सूचना बबीता के मायके वालों को मिली तो, वे लोग गम्हरिया पहंुचे और मामले की छानबीन की. जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी की हत्या कर शव जला दिया गया है, तो उनलोगों ने थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी.