एम्स में अप्रैल से शुरू होगा ट्रॉमा सेंटर, एक ही छत के नीचे कम कीमत में सभी इलाज

पटना: सूबे का पहला ट्रॉमा सेंटर पटना एम्स परिसर में अप्रैल से शुरू हो जायेगा. ट्रॉमा सेंटर में एक साथ सात से अधिक सुपर स्पेशियलिटी विभाग काम करेंगे. इससे मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही इमरजेंसी में सिटी स्कैन व एमआरआइ समेत अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:48 AM
पटना: सूबे का पहला ट्रॉमा सेंटर पटना एम्स परिसर में अप्रैल से शुरू हो जायेगा. ट्रॉमा सेंटर में एक साथ सात से अधिक सुपर स्पेशियलिटी विभाग काम करेंगे. इससे मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही इमरजेंसी में सिटी स्कैन व एमआरआइ समेत अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जून में पटना दौरे के दौरान एम्स के विधिवत उद्घाटन की घोषणा 25 दिसंबर को थी. हालांकि एम्स का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है. एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने एम्स प्रशासन को पत्र लिख अस्पताल व मेडिकल कॉलेज का काम शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है.
ट्रॉमा सेंटर में होंगे ये विभाग
ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो, प्लास्टिक, ऑर्थो, शिशु, इंटरनल व इमरजेंसी मेडिसिन व सजर्री,कार्डियो थोरेसिस व वैक्सक्यूलर सजर्री का सुपर स्पेशियलिटी विभाग काम करेगा. सुपर स्पेशयलिटी विभाग में अत्याधुनिक इलाज की सुविधा होगी.
ये सुविधाएं भी होनी चाहिए
इमरजेंसी में एनाउंसमेंट सिस्टम नहीं है. इससे परिजन तक अंदर की जानकारी नहीं पहुंच पाती है.
सामान्य व गंभीर मरीजों के इलाज की अलग सुविधा होनी चाहिए.
मेडिकल बुलेटिन जारी हो.
अप्रैल तक ट्रॉमा सेंटर का काम पूरा करने का लक्ष्य है. इसके लिए काम की रफ्तार भी तेज है. ट्रॉमा सेंटर में कई सुपर स्पेशयलिटी विभाग भी खुलेंगे. जहां मरीजों को कम कीमत में बेहतरीन इलाज की सुविधा मिलेगी.
डॉ उमेश कुमार भदानी
एमएस, एम्स पटना

Next Article

Exit mobile version