नियोजित शिक्षकों को पांच महीनों का वेतन जारी

पटना: सूबे के प्रारंभिक स्कूल के करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के पांच महीनों का वेतन राज्य सरकार ने जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने सोमवार को अक्तूबर, 2014 से फरवरी, 2015 तक का वेतन बिहार शिक्षा परियोजना को भेज दिया. बिहार शिक्षा परियोजना राशि को सभी जिलों को भेजेगा. वेतन के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:51 AM
पटना: सूबे के प्रारंभिक स्कूल के करीब साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों के पांच महीनों का वेतन राज्य सरकार ने जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने सोमवार को अक्तूबर, 2014 से फरवरी, 2015 तक का वेतन बिहार शिक्षा परियोजना को भेज दिया.

बिहार शिक्षा परियोजना राशि को सभी जिलों को भेजेगा. वेतन के रूप में 1301 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. यह जानकारी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने दी.

नियोजित शिक्षकों को पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. पिछले महीने राशि गयी थी, लेकिन एक महीने की वेतन की राशि का ही भुगतान किया गया था. इससे सभी शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा था. जिलों से भी शिकायत थी कि किसी जिले में नियोजित शिक्षकों के एक महीने के वेतन के लिए सात करोड़ की जरूरत है, तो वहां साढ़े छह करोड़ ही भेजा गया. इससे सभी शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा था.

Next Article

Exit mobile version