जदयू से निष्कासित बबलू ने मोदी के सामने किया भाजपा में जाने का एलान
सहरसा: जदयू से निष्कासित छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू ने सोमवार को नया बाजार में यूथ फोरम के समारोह में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के समक्ष भाजपा में शामिल होने का एलान किया. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र लोगों के सामने है. यदि मैं यह बात पहले जानता, तो भाजपा के […]
सहरसा: जदयू से निष्कासित छातापुर के विधायक नीरज कुमार बबलू ने सोमवार को नया बाजार में यूथ फोरम के समारोह में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के समक्ष भाजपा में शामिल होने का एलान किया.
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र लोगों के सामने है. यदि मैं यह बात पहले जानता, तो भाजपा के लिए काम करता. लोकसभा चुनाव में मैंने शरद यादव के लिए काम किया. तीन से दो नंबर पर लाये. फिर भी हमें दोषी बताया गया.