अब निजी वाहन पर रोक नहीं

* बहादुरपुर आरओबी पटना : ओल्ड बाइपास पर जाम की समस्या से निबटने के लिए बहादुरपुर रेलवे ओवरब्रिज पर किये गये वन–वे की व्यवस्था में फिर फेरबदल किया गया है. ओवरब्रिज पर अब केवल कॉमर्शियल वाहनों के चढ़ने पर रोक रहेगी. प्राइवेट वाहन स्कॉर्पियो, कार, मोटरसाइकिल आदि पूरब से पश्चिम की ओर जा सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2013 2:31 AM

* बहादुरपुर आरओबी

पटना : ओल्ड बाइपास पर जाम की समस्या से निबटने के लिए बहादुरपुर रेलवे ओवरब्रिज पर किये गये वनवे की व्यवस्था में फिर फेरबदल किया गया है. ओवरब्रिज पर अब केवल कॉमर्शियल वाहनों के चढ़ने पर रोक रहेगी. प्राइवेट वाहन स्कॉर्पियो, कार, मोटरसाइकिल आदि पूरब से पश्चिम की ओर जा सकते हैं.

कॉमर्शियल वाहनों यथा टेंपो, ट्रक, बस, ठेला आदि पर रोक लगा दी गयी है. ये कॉमर्शियल वाहन बहादुरपुर आरओबी के नीचे से ही पश्चिम की ओर जा सकेंगे. एंबुलेंस, अग्निशमन, गैस पेट्रोल टैंकर पर रोक नहीं रहेगी. छह जुलाई को बड़े प्राइवेट वाहनों को भी पूरब से चढ़ने पर रोक लगा दी गयी थी.

– नयी व्यवस्था

* ओल्ड बाइपास पर कुम्हरार गुमटी की ओर से राजेंद्रनगर की ओर आनेवाले कॉमर्शियल वाहनों को बहादुरपुर आरओबी पर नहीं चढ़ने दिया जायेगा. वे पुल के नीचे से दक्षिणी फ्लैंक से राजेंद्र नगर की ओर जायेंगे

* जो वाहन बाजार समिति की ओर जाना चाहते हैं, वे भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करेंगे

* अगर कोई वाहन बाजार समिति की ओर से ओल्ड बाइपास होते हुए धनुकी मोड़ की ओर चाहता है, तो उसके मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है

* बाजार समिति से ओल्ड बाइपास में पश्चिम चिरैयाटांड़ पुल की ओर जानेवाले वाहन बहादुरपुर आरओबी गोलंबर से पूरब की ओर जाकर पुल के नीचे से दक्षिणी फ्लैंक से जायेंगे.

* इसके अलावा जो वाहन ओल्ड बाइपास में राजेंद्र नगर (पश्चिम) की ओर से कुम्हरार (पूरब) की ओर जाना चाहते हैं, उनके लिए मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version