20 फरवरी से 1 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र
– 25 फरवरी को पेश करेगी राज्य सरकार अपना बजटसंवाददाता, पटनाइस बार बजट सत्र 20 फरवरी से 1 अप्रैल तक चलेगा. राज्य सरकार 25 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी. बजट सत्र के कार्यक्रम को मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी. विधान सभा की यह 16वीं और बिहार विधान परिषद […]
– 25 फरवरी को पेश करेगी राज्य सरकार अपना बजटसंवाददाता, पटनाइस बार बजट सत्र 20 फरवरी से 1 अप्रैल तक चलेगा. राज्य सरकार 25 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी. बजट सत्र के कार्यक्रम को मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति प्रदान की गयी. विधान सभा की यह 16वीं और बिहार विधान परिषद की 179वां सत्र होगा. इस बार बजट सत्र 20 फरवरी (शुक्रवार) से शुरू होगा. इसके बाद 21 और 22 फरवरी को छुट्टी रहेगी. फिर 23 फरवरी को राज्यपाल के भाषण पर वाद-विवाद होगा और आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जायेगा. 24 फरवरी को राज्यपाल के भाषण पर अंतिम वाद-विवाद होगा. 25 फरवरी (बुधवार) को सरकार अपना बजट पेश करेगी. 26 और 27 फरवरी को बजट उपस्थापन होगा. 28 फरवरी और 1 मार्च को छुट्टी रहेगी. फिर 2 से 4 मार्च तक बजट पर वाद-विवाद चलेगी. 5 से 8 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी. इसके बाद बजट सत्र शनिवार और रविवार को छोड़कर 1 अप्रैल तक चलेगा.