बच्चों को सक्षम बनायेगा सेसमे स्ट्रीट

सेसमे स्ट्रीट प्रीस्कूल दुनिया का सबसे बड़ा अनौपचारिक शैक्षिक संगठन है. बच्चों के लिए शिक्षाप्रद और दुनिया भर में लोकप्रिय टीवी शो तैयार करने वाले सेसमे वर्कशॉप की पहल है यह प्रीस्कूल. सेसमे वर्कशॉप की मौजूदगी 150 से अधिक देशों में है और यह टेलीविजन, रेडियो, मोबाइल, टैबलेट और प्रिंट माध्यमों के लिए शैक्षिक सामग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:03 PM

सेसमे स्ट्रीट प्रीस्कूल दुनिया का सबसे बड़ा अनौपचारिक शैक्षिक संगठन है. बच्चों के लिए शिक्षाप्रद और दुनिया भर में लोकप्रिय टीवी शो तैयार करने वाले सेसमे वर्कशॉप की पहल है यह प्रीस्कूल. सेसमे वर्कशॉप की मौजूदगी 150 से अधिक देशों में है और यह टेलीविजन, रेडियो, मोबाइल, टैबलेट और प्रिंट माध्यमों के लिए शैक्षिक सामग्री तैयार करती है. यह भारत में 2006 से अपने टीवी शो ‘गली गली सिम सिम’ का प्रसारण करता है. यह अलग किस्म का लर्निंग अनुभव है, जिसे सेसमे स्ट्रीट के रोचक और मजेदार पात्रों की मदद से जीवंत बनाया गया है. सेसमे स्ट्रीट प्रीस्कूल्स का मकसद देश में प्रीस्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाना और बच्चों को सशक्त और सक्षम बनाते हुए उन्हें अधिकतम क्षमता हासिल करने में उनकी मदद करना है.

Next Article

Exit mobile version