निगम बोर्ड की बैठक 31 को,सं
संवाददाता,पटनानगर निगम की 19 जनवरी को होनी वाली स्थायी समिति की बैठक स्थगित हो गयी. अब मेयर ने अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) को 31 जनवरी को बोर्ड की बैठक संबंधित पत्र भेजा है. बैठक में सफाई की विस्तृत रिपोर्ट व स्लम बस्ती की स्थिति की समीक्षा होगी. अब 31 की बैठक पर भी […]
संवाददाता,पटनानगर निगम की 19 जनवरी को होनी वाली स्थायी समिति की बैठक स्थगित हो गयी. अब मेयर ने अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) को 31 जनवरी को बोर्ड की बैठक संबंधित पत्र भेजा है. बैठक में सफाई की विस्तृत रिपोर्ट व स्लम बस्ती की स्थिति की समीक्षा होगी. अब 31 की बैठक पर भी संशय है. वजह मेयर ने पत्र अपर नगर आयुक्त को भेजा है. 19 जनवरी की बैठक टलने की वजह भी यही थी. अपर नगर आयुक्त ने इसके लिए सक्षम अधिकारी आयुक्त को माना है. नगर निगम में अक्तूबर के बाद से स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक नहीं हो रही है. इससे न तो नयी योजना की मंजूरी मिल रही है और न ही चालू योजना की समीक्षा हो रही है. ऐसी स्थिति में जनहित का कार्य बाधित हो रहा है. निगरानी जांच को लेकर कुछ दिनों से फाइलों का निबटारा भी नहीं हो रहा है.