सदस्यता अभियान के लिए बैठक

तरैया (सारण). प्रखंड के तरैया बाजार स्थित अपना मार्केट के परिसर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक तरैया मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर तरैया विधायक जनक सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अधिक-से-अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

तरैया (सारण). प्रखंड के तरैया बाजार स्थित अपना मार्केट के परिसर में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक तरैया मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर तरैया विधायक जनक सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अधिक-से-अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएं. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह, योगेंद्र सिंह कुशवाहा, रणविजय सिंह, शत्रुघ्न सिंह, मनोज तिवारी उर्फ मुन्ना बाबा, गोपाल तिवारी, उपेंद्र सिंह, शशिभूषण सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. राजस्व शिविर में हुआ कार्यों का निष्पादनतरैया (सारण). प्रखंड केपचभिंडा पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन हुआ शिविर में दाखिल खारिज के 84 आवेदन प्राप्त हुए. सीओ शिव कुमार पोद्दार ने बताया कि पूर्व के शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन हुआ एवं नये आवेदन लिये गये. कैंप में सीओ शिव कुमार पोद्दार, सीआइ योगेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी देवनाथ सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. तरैया में बंटेंगे छात्रवृत्ति व पोशाक मद में दो करोड़ 66 लाख रुपयेतरैया (सारण). प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में 27 जनवरी से पोशाक व छात्रवृति राशि मद में कुल दो करोड़ 66 लाख सात हजार दो सौ रुपये का वितरण प्रारंभ होगा. बीइओ दिनेश्वर शर्मा ने यह जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version