पीएनबी ने लगाया ऋण मुक्ति शिविर, विज्ञापन
पटना. पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय ने मंगलवार को दानापुर व बाढ़ शाखा में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया. इन शिविर में कुल 75 खातों में 115 लाख रुपये की राशि का समझौता किया गया. साथ ही 22.38 लाख नकद/चेक की वसूली की गयी. मौके पर मंडल प्रमुख एके दरगन, सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र […]
पटना. पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय ने मंगलवार को दानापुर व बाढ़ शाखा में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन किया. इन शिविर में कुल 75 खातों में 115 लाख रुपये की राशि का समझौता किया गया. साथ ही 22.38 लाख नकद/चेक की वसूली की गयी. मौके पर मंडल प्रमुख एके दरगन, सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र कुमार, मुख्य प्रबंधक पीके जैन व मंडल कार्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे. मंडल प्रमुख ने सभी लोगों से आह्वान किया कि सभी ऋणी अपना ऋण समय पर दें और फिर दोबारा ऋण अपने अधिकार से मांगें.