ऋण नहीं चुकाने पर 11 कारें जब्त, हुईं नीलाम, विज्ञापन
पटना. भारतीय स्टेट बैंक ने ऋण नहीं चुकाने पर 11 ऋणियों की कारें जब्त कर उनकी नीलामी की. इस नीलामी में 89 प्रतिभागियों ने भाग लिया. नीलामी के द्वारा 98.74 लाख के एनपीए खातों में उगाही की गयी. एसबीआइ (आरएसीपीसी) के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि नीलामी कार्यक्रम के दौरान पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक […]
पटना. भारतीय स्टेट बैंक ने ऋण नहीं चुकाने पर 11 ऋणियों की कारें जब्त कर उनकी नीलामी की. इस नीलामी में 89 प्रतिभागियों ने भाग लिया. नीलामी के द्वारा 98.74 लाख के एनपीए खातों में उगाही की गयी. एसबीआइ (आरएसीपीसी) के सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि नीलामी कार्यक्रम के दौरान पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजीत सूद, नेटवर्क वन के महाप्रबंधक अभिजीत दत्ता, उप महाप्रबंधक पटना जोन विजय कुमार गोयल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि अगली नीलामी 28 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया है.