छात्रावास के छात्रों व दुकानदार में हुई झड़प
सीवान. शहर के वीएम हाइस्कूल के प्रांगण में स्थित आंबेडकर छात्रावास के कुछ छात्रों व आटा चक्की व्यवसायी से विवाद के चलते मंगलवार की दोपहर बाद तक तनाव बना रहा. दुकानदार के पक्ष में मोहल्ले के लोगों तथा दूसरी तरफ छात्रों के गोलबंद हो जाने से कई बार झड़प व नोकझोंक की घटनाएं दिन भर […]
सीवान. शहर के वीएम हाइस्कूल के प्रांगण में स्थित आंबेडकर छात्रावास के कुछ छात्रों व आटा चक्की व्यवसायी से विवाद के चलते मंगलवार की दोपहर बाद तक तनाव बना रहा. दुकानदार के पक्ष में मोहल्ले के लोगों तथा दूसरी तरफ छात्रों के गोलबंद हो जाने से कई बार झड़प व नोकझोंक की घटनाएं दिन भर होती रहीं. आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ ही प्रशासनिक अफसरों के हस्तक्षेप के बाद देर शाम स्थिति सामान्य हुई.