दोहरे हत्याकांड में पूर्व मुखिया समेत 15 को उम्रकैद
मुजफ्फरपुर. पारु थाने की सोहागपुर पंचायत के निवासी पप्पू सिंह व पवन सिंह की हत्या के आरोप में एडीजे सप्तम पद्मा कुमारी चौबे की अदालत ने पूर्व मुखिया गंगा सहनी सहित 15 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. जानकारी के अनुसार, 2008 में 26 जनवरी को पंचायत भवन पर झंडा फहराने को लेकर हुए […]
मुजफ्फरपुर. पारु थाने की सोहागपुर पंचायत के निवासी पप्पू सिंह व पवन सिंह की हत्या के आरोप में एडीजे सप्तम पद्मा कुमारी चौबे की अदालत ने पूर्व मुखिया गंगा सहनी सहित 15 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है. जानकारी के अनुसार, 2008 में 26 जनवरी को पंचायत भवन पर झंडा फहराने को लेकर हुए विवाद में पूर्व मुखिया गंगा सहनी ने अपने समर्थकों के साथ पप्पू सिंह व पवन सिंह के साथ मारपीट की, फिर गोली मार कर हत्या कर दी थी.