सड़क हादसे में पटना के एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
झंझारपुर. भैरवस्थान थाने के समिया गांव के पास एनएच-57 पर मंगलवार की शाम एक कार अचानक सड़क के नीचे पलट गयी. इसमें कार में सवार 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक महिला अधिवक्ता हंसा झा समेत तीन लोग घायल हो गये. कार में सवार सभी एक ही परिवार के थे. बताया […]
झंझारपुर. भैरवस्थान थाने के समिया गांव के पास एनएच-57 पर मंगलवार की शाम एक कार अचानक सड़क के नीचे पलट गयी. इसमें कार में सवार 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक महिला अधिवक्ता हंसा झा समेत तीन लोग घायल हो गये. कार में सवार सभी एक ही परिवार के थे. बताया जाता है कि पीडि़त परिवार मंगलवार की शाम ऑल्टो कार से सहरसा से पटना जा रहा था. इसी दौरान फोरलेन एनएच-57 पर कार का अगला टायर फट गया और कार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.