गोपालगंज में विदेशी पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
कई हथियार बरामदनवादा गांव के मंदिर में छिपे थे सभी अपराधीसाथ में 31 कारतूस, दो मैगजीन व मोबाइल बरामदगोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के नवादा में गत शुक्रवार की रात नक्सली परचा चिपकाये जाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरप्रांतीय स्तर के अपराधी गैंग के […]
कई हथियार बरामदनवादा गांव के मंदिर में छिपे थे सभी अपराधीसाथ में 31 कारतूस, दो मैगजीन व मोबाइल बरामदगोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के नवादा में गत शुक्रवार की रात नक्सली परचा चिपकाये जाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस को मंगलवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरप्रांतीय स्तर के अपराधी गैंग के दो अपराधियों को दो अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौल, 21 कारतूस, एक देसी पिस्तौल, 315 बोर की गोलियां, दो मैगजीन लोडेड, तीन मोबाइल, लूट की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नवादा मठ से की गयी है. पुलिस ने मठ के पुजारी नागा बाबा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है. इस गैंग का नेटवर्क यूपी से लेकर झारखंड तक फैले होने की बात सामने आयी है. दोनों अपराधियों पर हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हंै. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सभी पहुंचे थे. मंगलवार की सुबह 8 बजे नवादा मठ पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने सीवान जिले के मखदुम सराय के रहनेवाले विक्रम गुप्ता उर्फ झिंगल तथा यूपी के देवरिया जिले के बरहज बाजार के दीपक मदेशिया उर्फ दादा को गिरफ्तार किया. इनके पास से 20 दिन पूर्व सीवान के नौतन से लूटी गयी बाइक बरामद की गयी है. पुलिस कप्तान ने बताया कि इन दोनों अपराधियों पर बिहार, यूपी तथा झारखंड के लगभग 20 थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.