मौनी अतावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में डुबकी, किया दान-पुण्य

पटना. मौनी अमावस्या पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी. सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. स्नान दान करने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का भी तर्पण किया. मौनी अमावस्या पर खासकर पितरों को दान करने का विशेष महत्व है. पंडित मार्कंडेय शारदेय के अनुसार मनु ऋषि का जन्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

पटना. मौनी अमावस्या पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी. सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही. स्नान दान करने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का भी तर्पण किया. मौनी अमावस्या पर खासकर पितरों को दान करने का विशेष महत्व है. पंडित मार्कंडेय शारदेय के अनुसार मनु ऋषि का जन्म भी इसी दिन हुआ था. इससे इसे ऋषियों का दिन भी माना जाता है. ऋषियों की तरह इस दिन मौन रह कर साधना करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या को चंद्रमा गोचरवश मकर राशि में आते हैं. इस लिए यह दिन संपूर्ण शक्ति से परिपूर्ण माना गया है. मकर राशि, सूर्य तथा चंद्रमा का योग इसी दिन होता है. इस दिन मौन रह कर, वाणी पर नियंत्रण रख इंद्रियों को वश में किया जाता है. इसे मुनी व्रत भी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु, सूर्य व शिव की पूजा क ा विशेष महत्व है. घर में सुख शांति रखने के लिए विशेष रूप से अमावस्या को पितरों को भोग लगाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

Next Article

Exit mobile version