बिना लाइसेंस के पंडाल निर्माण करनेवाले आयोजकों पर होगी कार्रवाई

– सरस्वती पूजा को लेकर सिटी एसपी ने दिये थानाध्यक्षों को कई निर्देश संवाददाता, पटना24 जनवरी को होनेवाली सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के लिए सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे ने तमाम थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिये है. सरस्वती पूजा करनेवाले आयोजकों को पंडाल निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग से लाइसेंस लेना होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 11:03 PM

– सरस्वती पूजा को लेकर सिटी एसपी ने दिये थानाध्यक्षों को कई निर्देश संवाददाता, पटना24 जनवरी को होनेवाली सरस्वती पूजा को लेकर सुरक्षा के लिए सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे ने तमाम थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिये है. सरस्वती पूजा करनेवाले आयोजकों को पंडाल निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग से लाइसेंस लेना होगा. बिजली के लिए बिजली विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा और अगर सड़क पर पंडाल निर्माण हो रहा है, तो इसकी अनुमति नगर निगम से लेनी होगी. इन तमाम कागजातों में अगर कमी पायी गयी, तो आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई होगी. सिटी एसपी (मध्य) ने यह निर्देश मंगलवार को नगर, विधि व्यवस्था व सचिवालय अनुमंडल के तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों को बैठक में दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को अभियान चला कर पंडालों का निरीक्षण करने को कहा. इसके साथ ही हर पंडाल के सुरक्षा की व्यवस्था का भी निर्देश दिया.नहीं रूक रही बाइक चोरी की घटनाएं : मीटिंग के दौरान हर थाना क्षेत्र की घटनाओं की सिटी एसपी ने समीक्षा की. जिसमें यह निष्कर्ष निकला कि बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही है. बाइक चोर लगातार घटना को अंजाम दे रहे है. उन्होंने वैसे इलाकों को चिह्नित कर नजर रखने का निर्देश दिया है, जिस इलाके से सबसे ज्यादा बाइक चोरी की घटनाएं सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version