गैस एजेंसी के मुंशी से 2.5 लाख लूटे
हथियारबंद दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजामदहशत फैलाने के लिए चलायीं गोलियांबिहारशरीफ ( नालंदा). हथियारबंद दो अपराधियों ने गैस एजेंसी के मुंशी से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए पैदल ही फरार हो गये. यह घटना शहर के लहेरी थाने के भराव पर […]
हथियारबंद दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजामदहशत फैलाने के लिए चलायीं गोलियांबिहारशरीफ ( नालंदा). हथियारबंद दो अपराधियों ने गैस एजेंसी के मुंशी से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए पैदल ही फरार हो गये. यह घटना शहर के लहेरी थाने के भराव पर स्थित जिला पर्षद मार्केट के पास हुई. बताया जाता है कि जिला पर्षद मार्केट में जय माता दी गैसेज (भारत गैस) का मुंशी विजय प्रसाद सिन्हा उर्फ भोली जी एजेंसी के सेल से प्राप्त ढाई लाख रुपये को एक बैग में रख कर स्थानीय एक बैंक में जमा कराने को लेकर अपने एजेंसी के कार्यालय से निकल रहे थे. जैसे ही वह कार्यालय से नीचे उतरे कि घात लगाये हथियारबंद दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे. रुपये को लूटने से बचाने को लेकर गैस एजेंसी के मुंशी द्वारा मौके पर अपराधियों से काफी संघर्ष भी किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके पर फायरिंग करते घटनास्थल के पीछे स्थित गली से होते हुए फरार हो गये. इस संबंध में मुंशी के बयान पर लहेरी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है. घटना के बाद पुलिस द्वारा इस बाबत कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.