नेपाल के साथ उद्योग संबंध बढ़ायेगा बीआइए,सं

– नेपाल में भारतीय दूतावास के दस साल पूरे होने पर समारोहसंवाददाता,पटनानेपाल में भारतीय दूतावास के दस साल पूरे होने पर बीरगंज में एक समारोह हुआ. समारोह में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शिरकत की. समारोह में भारत-नेपाल के बीच व्यापारिक गतिविधि को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीआइए के उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 12:05 AM

– नेपाल में भारतीय दूतावास के दस साल पूरे होने पर समारोहसंवाददाता,पटनानेपाल में भारतीय दूतावास के दस साल पूरे होने पर बीरगंज में एक समारोह हुआ. समारोह में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शिरकत की. समारोह में भारत-नेपाल के बीच व्यापारिक गतिविधि को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीआइए के उपाध्यक्ष निशिथ जायसवाल, महासचिव सुबोध कुमार, पूर्व महासचिव संजय भरतिया व वरीय सदस्य बलराज कपूर ने बताया कि बीआइए ने बीरगंज उद्योग वाणिज्य संघ के साथ अलग से बैठक की. दोनों संघ ने उद्योग को बढ़ावा देने पर जोर दिया. भारत-नेपाल के बीच कैसे व्यापार बढ़े. इस पर विशेष रूप से चर्चा हुई. बीआइए अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने बताया कि बिहार-नेपाल का संबंध काफी पुराना रहा है. बीते कुछ वर्षों से व्यापारिक दृष्टिकोण से गतिविधियां बढ़ रही हैं. बीरगंज-रक्सौल बॉर्डर से ही भारत-नेपाल व्यापार का 70 प्रतिशत कारोबार होता है.

Next Article

Exit mobile version