सीएम आज जायेंगे मुजफ्फरपुर
संवाददाता,पटनामुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को अजितपुर जायेंगे. सीएम सड़क मार्ग से वह सुबह आठ बजे अजितपुर जाकर घटना की जानकारी लेंगे और पीडि़त परिवारों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय के मुताबिक, सीएम सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी मुआवजा राशि और अन्य पुनर्वास योजनाओं के बारे में भी […]
संवाददाता,पटनामुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को अजितपुर जायेंगे. सीएम सड़क मार्ग से वह सुबह आठ बजे अजितपुर जाकर घटना की जानकारी लेंगे और पीडि़त परिवारों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय के मुताबिक, सीएम सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी मुआवजा राशि और अन्य पुनर्वास योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे. सरकार की ओर से जानकारी दी गयी कि इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है. सरकार ने चार दोषी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है और मृतक के आश्रितों को साढे पांच लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है.