पांच साल बाद लौटा डे कोल्ड

पटना: इन दिनों राजधानी ‘डे कोल्ड’ के आगोश में है. यह स्थिति पिछले पांच दिनों से है. इस कारण कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. इससे पहले जनवरी 2010 में डे-कोल्ड की स्थिति बनी थी. सूबे में पछुआ हवा की रफ्तार थम नहीं रही है. इस कारण धूप निकलने के बाद भी दिन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:32 AM
पटना: इन दिनों राजधानी ‘डे कोल्ड’ के आगोश में है. यह स्थिति पिछले पांच दिनों से है. इस कारण कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है. इससे पहले जनवरी 2010 में डे-कोल्ड की स्थिति बनी थी. सूबे में पछुआ हवा की रफ्तार थम नहीं रही है. इस कारण धूप निकलने के बाद भी दिन में कनकनी महसूस हो रही है.

ठंड ने आम लोगों की दिनचर्या खराब कर दी है. लोग सिर्फ जरूरी काम को ही निबटा रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक ठंड का कहर अभी जारी रहेगा. वजह जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा है. कश्मीर व शिमला में 22 जनवरी से बर्फबारी की आशंका है, जिसका असर सूबे में 25 से दिखना शुरू हो जायेगा.

सुबह में कोहरा, दिन में धूप
सुबह और रात में घना कुहासा है. दिन में धूप निकल रही है, लेकिन धूप की तपिश को पछुआ हवा कम कर रही है. इस स्थिति में दिन का तापमान सामान्य से सात से आठ डि.से नीचे रिकार्ड किया जा रहा है. यही स्थिति वर्ष 2010 में 16 जनवरी से बनी थी और वही स्थिति इस वर्ष 16 जनवरी से है. 2010 की 16 जनवरी को दिन का अधिकतम तापमान 14.3 डि.से रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 10 डि.से नीचे था. इस वर्ष 16 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 डि.से रिकार्ड किया गया,जो सामान्य से आठ डि.से नीचे है.
बूंदा-बांदी की भी संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक राम कुमार गिरी कहते हैं कि जनवरी में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. 24 जनवरी तक इसी तरह पछुआ हवा चलती रहेगी, जिससे तापमान में ज्यादा इजाफा की संभावना नहीं है. 24-25 जनवरी को आसमान में बादल छाया रहेगा और बूंदा-बांदी की संभावना है. कश्मीर व शिमला में बर्फबारी होगी, जिसका
असर सूबे पर पड़ेगा. कंपकपी भरी ठंड से लोगों को राहत मिलने की संभावना नहीं है.
क्या है डे कोल्ड
दिन का तापमान सामान्य से सात-आठ डिग्री सेल्सियस नीचे रिकार्ड किया जाता है, तो डे कोल्ड की स्थिति मानी जाती है. इस स्थिति में दिन में अधिक ठंड महसूस होती है. न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डि.से नीचे रिकार्ड होता है,तो शीतलहर की स्थिति बन जाती है. इस स्थिति में दिन-रात सामान्य रूप से ठंड महसूस होती है.

Next Article

Exit mobile version