पहले की तरह सुविधाएं देगी सरकार : वृशिण
पटना: शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को पहले की तरह सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए उन्होंने पुरस्कृत सभी नौ शिक्षकों को आवेदन देने के लिए कहा है. उन बातों का विस्तार से उल्लेख करने के लिए कहा है, जो उन्हें 1996 से पहले तक मिलती थीं. उन्होंने मंगलवार को […]
पटना: शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को पहले की तरह सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए उन्होंने पुरस्कृत सभी नौ शिक्षकों को आवेदन देने के लिए कहा है.
उन बातों का विस्तार से उल्लेख करने के लिए कहा है, जो उन्हें 1996 से पहले तक मिलती थीं. उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय में 2014 के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता नौ शिक्षकों को 30-30 हजार रुपये का चेक दिया. मंत्री ने कहा कि 1996 से राष्ट्रपति पुरस्कार शिक्षकों को राज्य की तरफ से सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. राज्य सरकार फिर से इन्हें पुरानी सुविधाएं देने पर विचार करेगी.
पहले राष्ट्रपति पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को दो साल की सेवा अवधि विस्तार के अलावा अन्य सुविधाएं दी जाती थीं. दो साल का सेवाकाल विस्तार ही राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाली सबसे बड़ी सहूलियत थी.