जादोपुर में गरीबों को कफन के राशि भी नसीब नहीं

कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि के लिए भटक रहे गरीब अंतिम संस्कार के लिए पंचायत के गरीबों को नहीं मिल रही राशिसंवाददाता, जादोपुरसदर प्रखंड की जादोपुर दुखहरण पंचायत में पिछले तीन साल से गरीबों को कफन के लिए राशि नसीब नहीं हो रही है. गरीब असहाय लोग कर्ज लेकर दाह-संस्कार रहते हैं. कर्ज चुकता नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 4:02 PM

कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि के लिए भटक रहे गरीब अंतिम संस्कार के लिए पंचायत के गरीबों को नहीं मिल रही राशिसंवाददाता, जादोपुरसदर प्रखंड की जादोपुर दुखहरण पंचायत में पिछले तीन साल से गरीबों को कफन के लिए राशि नसीब नहीं हो रही है. गरीब असहाय लोग कर्ज लेकर दाह-संस्कार रहते हैं. कर्ज चुकता नहीं करने पर परिजनों को यातना का सामना करना पड़ता है. पंचायत के मुखिया के पास कोई जब कफन (कबीर अंत्येष्टि योजना) की राशि के लिए जाता है, तो उसे भगा दिया जाता है. इसके कारण गरीब लोगों को मजबूरन दूसरे से कर्ज लेकर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. क्या है कबीर अंत्येष्टि योजना गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले लोगों की मौत होने पर उनके दाह-संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की राशि दी जाती है. इस राशि को पंचायत के मुखिया और सचिव देते हैं. चक्कर लगा रहे परिजनजादोपुर दुखहरण पंचायत में आठ जनवरी को अंबिका ठाकुर, 16 जनवरी को डिग्री साह की मौत हुई. इसके अलावा चरीतर ठाकुर, गुडि़या देवी, तारामती देवी, लाखदेव प्रसाद, शिकांती देवी, शिव बालक साह, अच्छे लाल प्रसाद, आलाउद्दीन मियां, भुखली कुंवर, रूखमीना देवी की मौत के बाद कफन के लिए मिलनेवाली कबीर अंत्येष्टि की राशि नहीं मिल सकी. क्या कहते हैं अधिकारीपिछले वर्ष की कबीर अंत्येष्टि में राशि नहीं आने के कारण कुछ समस्या उत्पन्न हुई है. राशि का आवंटन हो चुका है. सभी पंचायतों को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. दो-चार दिनों में सबको राशि का भुगतान हो जायेगा. बिडू कुमार राम, बीडीओ, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version