विद्युत सेवा बहाल करने की मांग
जहानाबाद. किनारी प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति ने इलाके के पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, महादलित व दलित टोले में स्वीकृति के बावजूद भी विद्युत सेवा बहाल नहीं किये जाने पर नौकरशाह और जनप्रतिनिधि की प्रति नाराजगी व्यक्त की है. विद्युत शक्ति उपकेंद्र प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक कार्य नहीं कर रही है. मॉडल पंचायत के […]
जहानाबाद. किनारी प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति ने इलाके के पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक, महादलित व दलित टोले में स्वीकृति के बावजूद भी विद्युत सेवा बहाल नहीं किये जाने पर नौकरशाह और जनप्रतिनिधि की प्रति नाराजगी व्यक्त की है. विद्युत शक्ति उपकेंद्र प्रशासन की उदासीनता के कारण अब तक कार्य नहीं कर रही है. मॉडल पंचायत के बावजूद भी लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं. उक्त आशय की जानकारी समिति के संयोजक शिव नारायण कुशवाहा ने प्रेस बयान जारी कर दी है. उन्होंने क्षेत्र में शीघ्र बिजली उपलब्ध कराने की मांग की.