11 मार्च से शुरू होगी स्कूल बोर्ड एग्जाम
– सीबीएसइ के निर्देश पर पाटलिपुत्र सहोदया ने जारी की डेट शीटसंवाददाता, पटनाबोर्ड परीक्षा को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है़ सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी़ सीबीएसइ के निर्देश पर हर जोन के सहोदया ग्रुप को ही तिथि घोषित करने को कहा गया है़ इसी को देखते हुए पाटलिपुत्र सहोदया […]
– सीबीएसइ के निर्देश पर पाटलिपुत्र सहोदया ने जारी की डेट शीटसंवाददाता, पटनाबोर्ड परीक्षा को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है़ सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी़ सीबीएसइ के निर्देश पर हर जोन के सहोदया ग्रुप को ही तिथि घोषित करने को कहा गया है़ इसी को देखते हुए पाटलिपुत्र सहोदया ने स्कूल बोर्ड यानी समेटिव असेसममेंट टू की तिथि घोषित कर दी है़ बिहार के तमाम सीबीएसइ स्कूलों में स्कूल बोर्ड की परीक्षा 11 मार्च से ली जायेगी़ 11 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाले इस परीक्षा में हर दिन एक विषय की परीक्षा ली जायेगी़ इस बार एक तिथि पर पूरे बिहार में 9वीं और 10वीं के समेटिव असेसमेंट टू यानी 9वीं का फाइनल एग्जाम और 10वीं की स्कूल बोर्ड परीक्षा एक साथ एक ही समय पर ली जायेगी़ यह है 9वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षा की तिथितिथि 9वीं के फाइनल परीक्षा – 10वीं की स्कूल बोर्ड के विषय11 मार्च – मैथ – साइंस13 मार्च – इंगलिश – हिंदी या संस्कृत17 मार्च – साइंस – सोशल साइंस 20 मार्च – सोशल स्टडीज – मैथ23 मार्च – हिंदी या संस्कृत – इंगलिश25 मार्च – आइटी या एफआइटी – एफआइटी या आइटी कोटइस बार पहली बार पूरे बिहार के सीबीएसइ स्कूलों में एक ही तिथि में 10वीं के स्कूल बोर्ड की परीक्षा एक साथ ली जायेगी़ इसके अलावा 9वीं के फाइनल एग्जाम भी एक ही तिथि तय की गयी है़ हर स्कूलों को इसे फॉलो करना है़ इस बार 11 मार्च से ही परीक्षा की तिथि घोषित की गयी है़ हर स्कूलों को इसकी सूचना भेज दी गयी है़ ….. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया