वर्कशॉप में बताये तकनीक के नये आयाम

रिसेंट एडवांटेज इन कंप्यूटेशनल मेकानिक्स वर्कशॉप में दिया व्याख्यानएनआइटी में आयोजित हुआ है वर्कशॉपलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना सेंटर में आयोजित ‘रिसेंट एडवांटेज इन कंप्यूटेशनल मेकानिक्स वर्कशॉप’ के दूसरे दिन आइआइटी मद्रास के प्रोफेसर बीएन राव और आइआइटी खडगपुर के प्रोफेसर बीएल सिंह ने अपने व्याख्यान दिये. एक सप्ताह के लिए आयोजित इस वर्कशॉप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:03 PM

रिसेंट एडवांटेज इन कंप्यूटेशनल मेकानिक्स वर्कशॉप में दिया व्याख्यानएनआइटी में आयोजित हुआ है वर्कशॉपलाइफ रिपोर्टर @ पटनाएनआइटी पटना सेंटर में आयोजित ‘रिसेंट एडवांटेज इन कंप्यूटेशनल मेकानिक्स वर्कशॉप’ के दूसरे दिन आइआइटी मद्रास के प्रोफेसर बीएन राव और आइआइटी खडगपुर के प्रोफेसर बीएल सिंह ने अपने व्याख्यान दिये. एक सप्ताह के लिए आयोजित इस वर्कशॉप के तीसरे दिन आइआइटी मद्रास के प्रोफेसर बीएन राव ने ‘फंडामेंट्ल्स ऑफ रिलाइबिलीटी इंजीनियरिंग’ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस तकनीक के द्वारा ज्यादा विश्वसनीय प्रोडक्ट डिजाइन किये जा सकते हैं. इस तकनीक की मदद से न्यूक्लियर सेक्टर, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण फिल्ड में कार्य होते हैं. वहीं दूसरे व्याख्यान में आइआइटी खडगपुर के प्रोफेसर बीएन सिंह ने ‘एस्सेटमेंट ऑफ स्ट्रक्चरल रेस्पांस ऑफ लैमिनेटेड कंपोजिट एंड सैंडविच प्लेट्स’ के बारे में बताया. एनआइटी के फैकल्टी और इस वर्कशॉप से जुड़े डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर जीके शर्मा ‘जियोमेकानिक्स’ पर जानकारी देंगे. वहीं प्रोफेसर बीएन राव अपने व्याख्यान को गुरुवार को भी जारी रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version