ठंड लगने से दो की मौत
इसुआपुर. लौंवा पंचायत के लौंवा गांव निवासी हीरालाल साह की मौत ठंड लगने से हो गयी. स्व साह एक हाफ स्वेटर एवं छोटा शाल ओढ़ कर राजमिस्त्री का कार्य करने गये थे. शाम को घर आते ही कांपने लगे. मुखिया दिनेश मांझी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत पीडि़त परिजन को 15 सौ रुपये दिये. वहीं, […]
इसुआपुर. लौंवा पंचायत के लौंवा गांव निवासी हीरालाल साह की मौत ठंड लगने से हो गयी. स्व साह एक हाफ स्वेटर एवं छोटा शाल ओढ़ कर राजमिस्त्री का कार्य करने गये थे. शाम को घर आते ही कांपने लगे. मुखिया दिनेश मांझी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत पीडि़त परिजन को 15 सौ रुपये दिये. वहीं, रामचौड़ा पंचायत के पिपरहियां गांव निवासी लक्ष्मण साह की 45 वर्षीया पत्नी शिव कुमारो देवी की भी ठंड लगने से मौत हो गयी. मुखिया रामकली देवी ने भी उनका अंतिम संस्कार के लिए 15 सौ रुपये कबीर अंत्येष्टि के तहत दिये.