टीइटी के बाद होगा एसटीइटी,भरे जायेंगे शिक्षकों के पद

— एसटीइटी में 50 अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी होंगे सफलसंवाददाता,पटना शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के बाद स्पेशल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) होगी. जानकारी शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने दी. उन्होंने कहा कि टीइटी के आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिशा-निर्देश दिया गया है. 31 मार्च से पहले टीइटी का आयोजन होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 8:03 PM

— एसटीइटी में 50 अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी होंगे सफलसंवाददाता,पटना शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के बाद स्पेशल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) होगी. जानकारी शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने दी. उन्होंने कहा कि टीइटी के आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिशा-निर्देश दिया गया है. 31 मार्च से पहले टीइटी का आयोजन होगा. टीइटी के बाद एसटीइटी का आयोजन होगा. इसके लिए भी विभागीय अधिकारियों को तैयारी रहने के लिए कहा गया है. टीइटी से जहां प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में ट्रेंड अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी,वहीं एसटीइटी में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का हाइ स्कूल और प्लस टू स्कूलों में नियोजन होगा. एसटीइटी की परीक्षा टीइटी के साथ 2011 में हुई थी. उस समय अनट्रेंड अभ्यर्थियों को भी एसटीइटी में बैठने की अनुमति थी,लेकिन इस बार ट्रेंड हो चुके या फिर बीएड में नामांकित अभ्यर्थी ही एसटीइटी में बैठ सकेंगे. एसटीइटी में शामिल अभ्यर्थियों को पिछली एसटीइटी की तुलना में एक लाभ मिलेगा कि इस बार 50 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सफल होंगे. पिछली बार यह 60 फीसदी अंक लाने वाले को सफल घोषित किया गया था. शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने कहा कि सूबे में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. प्रारंभिक स्कूलों में करीब 95 हजार शिक्षक, हाइस्कूलों में करीब छह हजार शिक्षक और प्लस टू स्कूलों में करीब 36 हजार शिक्षकों की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल राज्य में करीब चार लाख शिक्षक हैं. बच्चों के अनुपात में अभी भी दो लाख शिक्षकों की और आवश्यकता है. टीइटी और एसटीइटी के बाद नयी नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version