भाजपा पर गलत आरोप लगा रहे लालू-नीतीश : नंद किशोर
संवाददाता,पटना भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सरैया की घटना को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा पर गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना के लिए सिर्फ पुलिस वालों को हटाने की कार्रवाई काफी नहीं है. लालू-नीतीश को जान लेना चाहिए कि बिहार में भाजपा […]
संवाददाता,पटना भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि सरैया की घटना को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा पर गलत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घटना के लिए सिर्फ पुलिस वालों को हटाने की कार्रवाई काफी नहीं है. लालू-नीतीश को जान लेना चाहिए कि बिहार में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि जदयू-राजद में घमासान से नीतीश कुमार और लालू प्रसाद घबरा गये हैं. इसी बौखलाहट में दोनों नेता भाजपा के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा है कि वह किस आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर रहे हैं? सच तो यह है कि नीतीश कुमार की हिटलरशाही से सूबे के मुख्यमंत्री त्रस्त हैं. जिस प्रधानमंत्री जन-धन योजना की नीतीश कुमार और लालू यादव आलोचना कर रहे हैं. वह विश्व रिकॉर्ड बना चुका है. देश में 11. 5 करोड़ खातेे खुल चुके हैं.