शंकर बिगहा के आरोपितों की रिहाई पर विरोध मार्च
पटना . शंकर बिगहा नरसंहार के आरोपितों को जहानाबाद जिला व सत्र न्यायालय से बरी जाने के खिलाफ भगत सिंह चौक से बुधवार को विरोध मार्र्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व जन अभियान बिहार के तत्वावधान में किया गया.
पटना . शंकर बिगहा नरसंहार के आरोपितों को जहानाबाद जिला व सत्र न्यायालय से बरी जाने के खिलाफ भगत सिंह चौक से बुधवार को विरोध मार्र्च निकाला गया. मार्च का नेतृत्व जन अभियान बिहार के तत्वावधान में किया गया.