मरीज के परिजन को मिलेगा हैंड बैंड
— रोगी कल्याण समिति की बैठक संवाददाता, पटनापीएमसीएच प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक फरवरी से इमरजेंसी व वार्ड में भरती मरीजों के साथ परिवार के एक ही सदस्य परिसर में रहेंगे और गेट पास बनाया जायेगा. इसके लिए […]
— रोगी कल्याण समिति की बैठक संवाददाता, पटनापीएमसीएच प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक फरवरी से इमरजेंसी व वार्ड में भरती मरीजों के साथ परिवार के एक ही सदस्य परिसर में रहेंगे और गेट पास बनाया जायेगा. इसके लिए एक हैंड बैंड बनाया जायेगा, जो भरती मरीज के परिजनों को मिलेगा. जिनकीकलाई पर यह हैंड बैंड रहेगा,उसे ही अस्पताल में इंट्री मिलेगी. डॉ सिन्हा ने बताया कि इमरजेंसी व वार्ड में एक मरीज के साथ तीन-चार परिजन रहते हैं. इस कारण चिकित्सकों को इलाज करने में परेशानी होती है और वार्ड में हमेशा भीड़ रहती है. उन्होंने कहा कि एक फरवरी से इसे सख्ती से लागू किया जायेगा. इसको लेकर गुरुवार से ही काम शुरू कर दिया जायेगा. आधा घंटा ही रहेगा परिसर में एंबुलेंस : जिस एंबुलेंस में मरीजों को लाया जायेगा उसे परिसर में महज आधा घंटा तक ही रहने दिया जायेगा. अगर एंबुलेंस चालक समय रहते वाहन को बाहर नहीं निकालते हैं, तो जुर्माना लगेगा. प्राचार्य ने कहा कि परिसर में बाहरी गाडि़यों की भी पार्किंग होती है. पहचान में भी परेशानी होती है. ऐसे में सभी चिकित्सक व कर्मचारियों को अपनी गाड़ी पर गेट पास चिपकाना अनिवार्य होगा. बैठक में उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह, इमरजेंसी इंचार्ज डॉ दीपक टंडन, प्राचार्य के ओएसडी डॉ कुमार अरुण समते अन्य एचओडी मौजूद थे.