गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में लगे दो कर्मी हटाये गये
संवाददाता,पटनागांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए कार्यरत एक पेटी कांट्रैक्टर व एक पेंटर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे के निर्देश पर गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी में लगे 60 लोगों का चरित्र सत्यापन कराया गया. सीवान के […]
संवाददाता,पटनागांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए कार्यरत एक पेटी कांट्रैक्टर व एक पेंटर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप वामन लांडे के निर्देश पर गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी में लगे 60 लोगों का चरित्र सत्यापन कराया गया. सीवान के रहनेवाले राहुल वहां पेटी कांट्रैक्टर के रूप में काम कर रहा था. पटना पुलिस ने जब उसका सीवान से चरित्र सत्यापन कराया, तो उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज था. उसमें आरोप पत्र भी दायर हो चुका है. इसी प्रकार दानापुर के ताराचक निवासी पेंटर श्यामबाबू राय पर भी स्थानीय थाने में मामला दर्ज था. सिटी एसपी ने दोनों को तत्काल काम से हटाने का निर्देश दिया. सुरक्षा को लेकर कराया गया चरित्र सत्यापन गांधी मैदान हादसे के बाद से पुलिस काफी सतर्क है. इसके लिए गांधी मैदान में काम कर रहे तमाम लोगों का चरित्र सत्यापन उनके गृह जिले से कराया जा रहा है. इसमें अब तक दो लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज होने की पुष्टि हुई. बाकी लोगों के चरित्र सत्यापन का कार्य प्रक्रिया में है. मालूम हो कि गांधी मैदान में काम करनेवाले कई लोग नवादा, जहानाबाद व गया जिले के भी निवासी हैं. ये जिले नक्सलियों के प्रभाव का क्षेत्र माना जाता है. सिटी एसपी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से गांधी मैदान में कार्यरत तमाम लोगों का चरित्र सत्यापन कराया जा रहा है. उन दोनों को गांधी मैदान में हो रहे कार्य से अलग करने का निर्देश दे दिया गया है.