गांधी मैदान सील, आमलोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध
संवाददाता, पटना गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया और उसके चारों गेटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही गांधी मैदान के अंदर आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. हर गेट पर एक पुलिस पदाधिकारी व […]
संवाददाता, पटना गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया और उसके चारों गेटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही गांधी मैदान के अंदर आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. हर गेट पर एक पुलिस पदाधिकारी व चार जवान की तैनाती की गयी है. ये जवान हैंड मेटल डिटेक्टर से लैस है और गांधी मैदान के अंदर जानेवाले तमाम लोगों की तलाशी व जांच के बाद ही भेज रहे है. बुधवार की सुबह में कुछ लोगों को मॉर्निंग वाक के लिए जाने दिया गया, लेकिन उसके बाद उनके भी जाने पर रोक लगा दी गयी. दिन भर किसी को भी गांधी मैदान के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. यह व्यवस्था अब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के समाप्ति तक बना रहेगा. 27 जनवरी से आमलोग गांधी मैदान के अंदर मॉर्निंग वाक कर सकते है.आइजी (एटीएस) ने किया गांधी मैदान का मुआयना : आइजी (एटीएस) कुंदन कृष्णन गांधी मैदान पहुंचे और पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ एसएसपी जितेंद्र राणा व सिटी एसपी (मध्य) शिवदीप लांडे भी मौजूद थे. आइजी ने एसएसपी व सिटी एसपी को सुरक्षा के लिए तमाम व्यवस्था करने का निर्देश दिया. 24 घंटे पेट्रोलिंग की व्यवस्था : गांधी मैदान के अंदर व बाहर 24 घंटे पेट्रोलिंग शुरू कर दी गयी है. गांधी मैदान के अंदर जवानों को पैदल ही गश्ती करने व बाहर से गाड़ी की मदद से गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. गश्ती के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त जवान बुलाये गये है.