profilePicture

पेसू पश्चिम में एक से चार घंटे गुल रहेेगी बिजली

पटना. गुरुवार को 33 केवीए पेसू-नौ, 33 केवीए खगौल-एक, 11 केवीए साउथ, 11 केवीए एफसीआइ, 11 केवीए दूरदर्शन, 11 केवीए कदमकुआं, 11 केवीए गर्दनीबाग इस्ट और 11 केवीए गर्दनीबाग वेस्ट फीडरों का मेंटेनेंस किया जाना है. जिससे बिजली आपूर्ति एक से चार घंटे तक बाधित रहेगी. मेंटेनेंस कार्य पेसू-नौ व खगौल-एक में 11 से तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:03 PM

पटना. गुरुवार को 33 केवीए पेसू-नौ, 33 केवीए खगौल-एक, 11 केवीए साउथ, 11 केवीए एफसीआइ, 11 केवीए दूरदर्शन, 11 केवीए कदमकुआं, 11 केवीए गर्दनीबाग इस्ट और 11 केवीए गर्दनीबाग वेस्ट फीडरों का मेंटेनेंस किया जाना है. जिससे बिजली आपूर्ति एक से चार घंटे तक बाधित रहेगी. मेंटेनेंस कार्य पेसू-नौ व खगौल-एक में 11 से तीन बजे तक, साउथ व एफसीआइ फीडर में 11 से दो बजे तक, दूरदर्शन फीडर 10:30 से 2:30 बजे तक, कदमकुआं फीडर 12 से तीन बजे तक, गर्दनीबाग फीडर वेस्ट 12 से एक बजे तक और गर्दनीबाग इस्ट फीडर 4 से पांच बजे के बीच किया जायेगा. इस दौरान रिकंडक्टिंग और पोल शिफ्टिंग का काम पूरा किया जायेगा. हालांकि, कुछ इलाकों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति की जायेगी. बाधित क्षेत्र : जमाल रोड, एग्जीविशन रोड, फ्रेजर रोड, गोरिया टोली, लालजी टोला, बोरिंग रोड, महेश नगर, इंद्रापुरी, शिवपुरी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीव नगर, बोरिंग रोड का पश्चिमी हिस्सा, एसके पुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग, नेहरू नगर, एनपी सिन्हा रोड, कांग्रेस मैदान, ओल्ड अरविंद महिला कॉलेज, बुद्ध मूर्ति, लोहानीपुर, गोरिया स्थान, जगत नारायण रोड, बड़ी-छोटी बदलपुरा, सबजपुरा, मौर्या विहार, मिल्लत कॉलोनी, बिड़ला कॉलोनी, खलीलपुरा, फ्रेजर रोड का पश्चिमी हिस्सा, हरिनिवास, दूरदर्शन भवन, छज्जुबाग, नवल किशोर रोड, सब्जी मंडी, पीरमुहानी, कदमकुआं, कची तालाब, यारपुर, गर्दनीबाग रोड नंबर 4,5,15,16,18, चितकोहरा, साधनापुरी, अलकापुरी, विष्णुपुरी और डमरिया आदि इलाका शामिल है.

Next Article

Exit mobile version