लेडीज कोच में पुरुषों का कब्जा, महिला यात्रियों ने किया हंगामा
– ड्राइवर ने इंजन में नाराज महिलाओं को बैठायासंवाददाता, पटनाट्रेनों में रेलवे प्रशासन ने महिला कोच तो बना दिया है, लेकिन उनमें ज्यादातर पुरुष यात्री ही बैठते हैं. इससे महिलाओं को काफी परेशानी होती है. सबसे अधिक प्रॉब्लम पटना से खुलनेवाली सवारी गाडि़यों में होती है. बुधवार को पटना-बक्सर सवारी गाड़ी जैसे ही शाम 6.40 […]
– ड्राइवर ने इंजन में नाराज महिलाओं को बैठायासंवाददाता, पटनाट्रेनों में रेलवे प्रशासन ने महिला कोच तो बना दिया है, लेकिन उनमें ज्यादातर पुरुष यात्री ही बैठते हैं. इससे महिलाओं को काफी परेशानी होती है. सबसे अधिक प्रॉब्लम पटना से खुलनेवाली सवारी गाडि़यों में होती है. बुधवार को पटना-बक्सर सवारी गाड़ी जैसे ही शाम 6.40 बजे खुली उसके महिला कोच में काफी संख्या में पुरुष यात्री चढ़ गये. इससे कोच में पहले से सवार चार महिलाएं काफी आक्रोशित हो गयीं और पुरुषों को खाली कराने के लिए कहने लगीं. बावजूद इसके पुरुष यात्री कोच में जमे रहे. कोई विकल्प नहीं होने के चलते महिलाएं सचिवालय हॉल्ट पर उतर गयीं और ड्राइवर को इसकी सूचना दी. महिला यात्री पर तरस खाकर ड्राइवर कोच में जाकर यात्रियों से गुहार लगायी और पुरुष यात्रियों को निकलने की बात कही. बावजूद यात्री नहीं उतरे इससे ड्राइवर ने मानवता दिखाते हुए चारों महिला यात्रियों को इंजन में ही जगह दे दी. महिलाओं का कहना है कि पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के महिला कोच में आये दिन पुरुष यात्रियों को कब्जा रहता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं.