आइजीआइएमएस में कल से काम करेगा कैथ लैब
पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग में 23 जनवरी से कैथ लैब काम करने लगेगा. संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने बताया कि कैथ लैब शुरू होने के बाद हार्ट रोगियों का एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टि कम कीमत में हो पायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिये 126 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है […]
पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग में 23 जनवरी से कैथ लैब काम करने लगेगा. संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने बताया कि कैथ लैब शुरू होने के बाद हार्ट रोगियों का एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टि कम कीमत में हो पायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिये 126 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और पहला केस हार्ट रोग विशेषज्ञ करेंगे.