निकला पोषण और स्वास्थ जागरूक के लिए रैली

लाइफ रिपोर्टर@पटनावर्ल्ड विजन और बिहार डायटेटिक एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को कांग्रेस मैदान कदम कुआं से मोइनुल हक स्टेडियम तक पोषण और स्वास्थ की रैली निकाली गयी. इस रैली का मुख्य उद्ेश्य भारत में बढ़ते मां और बच्चे की मृत्यु दर की समस्या को कम करना है. साथ ही किशोरावस्था में महिलाएं में उत्तम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:03 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनावर्ल्ड विजन और बिहार डायटेटिक एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को कांग्रेस मैदान कदम कुआं से मोइनुल हक स्टेडियम तक पोषण और स्वास्थ की रैली निकाली गयी. इस रैली का मुख्य उद्ेश्य भारत में बढ़ते मां और बच्चे की मृत्यु दर की समस्या को कम करना है. साथ ही किशोरावस्था में महिलाएं में उत्तम पोषण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करना है. इस रैली का उद्घाटन करते हुए कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ भोजन सभी के लिए जरूरी है, लेकिन लड़कियों के लिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. क्योंकि आज की बेटी कल की मां होती है. इसलिए एक स्वस्थ लड़की ही स्वस्थ मां बन सकती है साथ ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है. इस पोषण जागरूकता रैली में वर्ल्ड विजन के प्रोग्राम मैनेजर प्रिय रंजन दास और को-ऑर्डिनेटर सविता डेनिसन और संस्था की अध्यक्ष अनिला सैम्यूल मौजूद थे, जिन्होंने बताया कि सर्वे के अनुसार अप्रैल 2014 में पटना के स्लम एरिया में 52 प्रतिशत किशोरियां में एनेमिक पायी गयी है. वही 5 साल से कम उम्र के बच्चें में 46 प्रतिशत बच्चों में कुपोषण पाया गया. इस रैली में महिलाओं और लड़कियों की संख्या ज्यादा थी, जिन्होंने रैली में अपना पूरा योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version