वैश्य समाज की उपेक्षा कर लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकेंगे राजनीतिक दल

संवाददाता,पटना अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुधवार को खाजपुरा बेली रोड स्थित मैरेज गार्डेन में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने की. बैठक का उद्घाटन एमएलसी लाल बाबू, अमर अग्रवाल एवं पूर्व डीजीपी अशोक गुप्ता ने किया. गंगा प्रसाद ने कहा कि भामाशाह जयंती का आयोजन जिला स्तर पर भी प्रमुखता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 11:03 PM

संवाददाता,पटना अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुधवार को खाजपुरा बेली रोड स्थित मैरेज गार्डेन में हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने की. बैठक का उद्घाटन एमएलसी लाल बाबू, अमर अग्रवाल एवं पूर्व डीजीपी अशोक गुप्ता ने किया. गंगा प्रसाद ने कहा कि भामाशाह जयंती का आयोजन जिला स्तर पर भी प्रमुखता से कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. जिला प्रभारी के निर्देशन में संबंधित जिला के प्रखंडों में सघन सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. लाल बाबू ने कहा कि वैश्य समाज एकजुट है. वैश्यों के बीच आपसी एकता और सामंजस्य को बनाने में महासम्मेलन की अहम भूमिका रही है. कोई भी राजनीतिक दल इस समाज की उपेक्षा करके अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकेगा. अमर अग्रवाल एवं बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया ने आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों से वैश्य समाज से प्रत्याशी देने की मांग की. कई प्रस्ताव रखे गये. मौके पर अजय गुप्ता, भूपाल भारती, संजीव मुन्ना, अनिल अनल, अशोक गुप्ता, संजय वर्मा, उमेश गुप्ता, अशोक जायसवाल व सुरेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version