मौर्यालोक परिसर में तैनात सफाई कर्मियों की मेयर ने मांगी सूची
पटना. जिस नगर निगम में शहर की सफाई रखने की जिम्मा है, वहीं निगम मुख्यालय की नाक के नीचे कचरा बिखरा पड़ा है. मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में निगम मुख्यालय है, जहां बेहतर सफाई व्यवस्था नहीं है और जगह-जगह मैनहोल खुले और टूटे हैं. बुधवार को मेयर अफजल इमाम ने अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) […]
पटना. जिस नगर निगम में शहर की सफाई रखने की जिम्मा है, वहीं निगम मुख्यालय की नाक के नीचे कचरा बिखरा पड़ा है. मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में निगम मुख्यालय है, जहां बेहतर सफाई व्यवस्था नहीं है और जगह-जगह मैनहोल खुले और टूटे हैं. बुधवार को मेयर अफजल इमाम ने अपर नगर आयुक्त (सफाई व योजना) को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि मौर्यालोक में कचरे का ढेर शहर की तसवीर बयां करता है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि मौर्यालोक की साफ-सफाई को लेकर 31 दैनिक मजदूर कार्यरत हैं. ये दैनिक मजदूर कौन-कौन हैं, तसवीर के साथ पूरी सूची शीघ्र उपलब्ध कराया जाये.