जांच रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं इंटर काउंसिल में कैसे लगी आग
संवाददाता,पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अगलगी कांड की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आयेगी. जांच रिपोर्ट बुधवार को ही आनी थी, लेकिन देर शाम आंतरिक रिपोर्ट आने की वजह से अब तक इसे सही से देखा नहीं गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला […]
संवाददाता,पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अगलगी कांड की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आयेगी. जांच रिपोर्ट बुधवार को ही आनी थी, लेकिन देर शाम आंतरिक रिपोर्ट आने की वजह से अब तक इसे सही से देखा नहीं गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नहीं मिला है. जांच रिपोर्ट आने के बाद भी संदेह है. रिपोर्ट में आग लगने के दो-तीन कारण बताये गये हैं. इसके बाद रिपोर्ट में कई सुझाव भी दिये गये हैं. 16 जनवरी को इंटर काउंसिल के रेकॉर्ड रूम में आग लग गयी थी. जिसमें कोसी समेत कई अन्य प्रमंडलों और जिलों के जीटीआर जल कर खाक हो गया था.