28 या 29 मार्च को हो सकता है टीइटी

संवाददाता,पटनाटीइटी 28 या 29 मार्च को हो सकता है. शिक्षा विभाग के पत्र के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विभाग को प्रस्ताव दिया है. बुधवार को विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रधान सचिव ने बिहार बोर्ड को टीइटी के लिए एक निश्चित तारीख देने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 1:03 AM

संवाददाता,पटनाटीइटी 28 या 29 मार्च को हो सकता है. शिक्षा विभाग के पत्र के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विभाग को प्रस्ताव दिया है. बुधवार को विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में प्रधान सचिव ने बिहार बोर्ड को टीइटी के लिए एक निश्चित तारीख देने का निर्देश दिया. बोर्ड ने 28 या 29 मार्च की तारीख विभाग को दी है. फिलहाल 18 फरवरी से तीन मार्च तक इंटर और 17 से 24 मार्च तक मैट्रिक की परीक्षा होगी. बिहार बोर्ड के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने बताया कि 24 मार्च तक इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं होंगी. इस दौरान बिहार बोर्ड इन परीक्षाओं के संचालन में लगा रहेगा. शिक्षा विभाग द्वारा 31 मार्च से पहले टीइटी लेने के निर्देश पर 28-29 मार्च की तारीख दी गयी है. सूत्रों की मानंे, तो 29 मार्च (रविवार) को सभी जिला मुख्यालयों में टीइटी का आयोजन किया जा सकेगा. आवेदन लेने की तारीख तय करने पर बोर्ड के सचिव ने कहा कि विभाग की लिखित सूचना मिलने के बाद तारीख की घोषणा होगी.

Next Article

Exit mobile version